janप्रधानमंत्री जन धन योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ 9 को होगा

उमरिया, । कलेक्टर के जी तिवारी ने अधिकारियो एवं कर्मचारियो की बैठक में कहा है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के प्रथम चरण में जिले के 1.40 लाख परिवारों का खता खोलने के लक्ष्य को पूरा किया गया है। इसी तरह द्वितीय चरण का शुभारंभ 9 मई 015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कलकत्ता से एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से करेगे। इस दौरान तीन योजनाओं का एक साथ ष्षुभारंभ होगा ।अटल पेंशन योजना- इसके तहत 18 से 40 वर्ष आयु के असंगठित क्षेत्र के मजदूर 181 रूपये प्रीमियम जमा कर 60 साल की उम्र के पश्चात एक हजार मासिक पेंशन प्राप्त कर सकेंगे। यह प्रीमियम प्रत्येक वर्ष जमा करना होगा। इससे अधिक दो या तीन गुना राशि जमा करने पर पेंषन की राशि भी इसी अनुपात में मिलेगी। शर्त यह होगी की संबंधित व्यक्ति का बैंक में खाता हो।प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना- इस योजना के तहत 18 से 70 वर्ष उम्र के शासकीय अशासकीय व्यक्ति मात्र 12 रूपये के वार्षिक प्रीमियम जमा करने पर उन्हे दुर्घटना या मृत्यु पर दो लाख रूपये तक की एक मुश्त राशि का हकदार होगा। दुर्घटना में आंशिक विकलांगता पर एक लाख रूपये एवं पूर्ण विकलांगता या मृत्यु पर दो लाख रूपये की बीमा राशि प्राप्त कर सकेगा। इस योजना में सभी अधिकारी कर्मचारी अपने परिवार को भी जोड़ सकते है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना- इस योजना के तहत ष्षासकीय एवं अषासकीय कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18से 50 वर्ष के मध्य हो वह 330 रूपये वार्षिक प्रीमियम राषि जमा करा सकता है। योजना के तहत किसी भी प्रकार की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को दो लाख रूपये की बीमा राषि प्राप्त होगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री के जी तिवारी ने कहा है कि इन तीनो योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये आज 8 मई को प्रात: 11 बजे समस्त बैंक के शाखा प्रबंधकों को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आमंत्रित किया गया है जो इन योजनाओं के ंसबंध में विस्तृत जानकारी देने के साथ साथ सभी व्यक्तियों से फार्म भरायेगे। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी इन योजनाओ से जुडक़र महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आये

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *