नई दिल्लीः अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधिनियम (एससी/एक्ट कानून) को लेकर लाए गए अध्यादेश के खिलाफ कथित तौर पर सवर्ण समुदाय तरफ से बुलाए गए भारत बंद का देशभर में व्यापक असर देखने को मिल रहा है। बिहार में जहां कुछ जगहों पर ट्रेनों को रोक दिया गया तो वहीं आरा में पुलिस पर पथराव के बाद भारी हिंसा की खबर सामने आ रही है।

उत्तर प्रदेश के बलिया एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भारत बंद का व्यापक प्रभाव दिखाई दिया। बंद के दौरान पथराव में छह पुलिसकर्मी और तीन अन्य लोग घायल हो गए है। आंदोलन समर्थकों के दबाव में बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह भी सड़क पर खुलकर सामने आए। उन्होंने संसद द्वारा किए गए संशोधन की मुखालफत करते हुए कहा कि वह सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के साथ हैं।

बिहार और यूपी के अलावा चुनावी राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान में सवर्ण संगठनों ने हंगामा किया।देश के अलग अलग हिस्सों में कहीं तोड़फोड़ तो कहीं ट्रेन रोककर प्रदर्शन हुआ।कई जगह जाम भी लगा।बंद के मद्देनजर एमपी में सभी स्कूल कॉलेज बंद थे।