नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनो से मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के शादी चर्चे सुर्खियों में लगातार बने हैं। खबर है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी दोनों के साथ गुरुवार सुबह 8:50 बजे बद्रीनाथ पहुंचे हैं। साथ ही कहा जा रहा है अंबानी परिवार ने अपनी होने वाली बहु के साथ मिलकर बद्रीविशाल के द्वार पहुंचकर विशेष तौर पर लगभग 20 मिनट तक पूजा अर्चना भी की।कुछ यूं रहा कार्यक्रम-
अंबानी परिवार सुबह 8 बजे बद्रीनाथ धाम पहुंचे। जिसके बाद 8 बजकर 50 मिनट पर मंदिर पहुंचकर लगभग मिनट तक पूजा अर्चना की। साथ ही बताया जा रहा है कि उन्होंने बद्रीनाथ समिति को 51 लाख रुपये भी दान किए। जिसके बाद केदारनाथ और बद्रीनाथ को उन्होंने 2.17 करोड़ का दान किया इसमें से 1.66 करोड़ बदरीनाथ और 51 लाख रुपये केदारनाथ मंदिर को दान किए।जानकारी के मुताबिक अंबानी परिवार हर साल बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए जाते हैं। भगवान बद्री में उनकी अपार आस्था है। हर साल धाम में आने वाले यात्रियों के लिए वह कई तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध कराते हैं। मुख्य अधिकारी बी डी सिंह के मुताबिक मंदिर में उन्होंने केसर चंदन के लिए 1.01 करोड़ और अन्य पूजाओं के लिए 65 लाख का दान किया है। कहा जाता है भगवान के दर्शन के लिए वह हमेशा घर से ही विशेष प्रसाद, मक्खन, और कमल के फूल लेकर जाते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *