मुंबई : लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे सैफ़ अली खान को वेब सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स’ ने काफी आस दी। अब उनकी नई फिल्म ‘बाजार’ का ट्रेलर आया है जो बता रहा है कि सैफ की बड़े परदे पर भी शानदार वापसी हो सकती है।गौरव के चावला निर्देशित फिल्म ‘बाज़ार’ के इस ट्रेलर में सैफ़ अली खान ने शकुन कोठारी नाम के बिज़नेसमैन का किरदार निभाया है। राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह भी हैं लेकिन ट्रेलर में सबसे ज़्यादा इम्प्रेसिव नज़र आ रहे हैं, रोहन मेहरा। विनोद मेहरा के बेटे रोहन का ये बॉलीवुड डेब्यू है। ट्रेलर में बिज़नेसके दांवपेंच और एक युवक के बड़ा बनने के सपने को ही दिखाया गया है।’बाज़ार’ के ट्रेलर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लॉन्च किया गया जहां सैफ़ और बाकी स्टारकास्ट ने बेल बजा कर इसका आगाज़ किया l इसे लेकर कुछ समय से काफ़ी चर्चा रही है। आख़िरी वक्त में ‘बाज़ार’ की स्क्रिप्ट काफ़ी बदलाव किया गया है, जिस कारण शूटिंग भी लम्बी चली है।फिल्म ‘बाज़ार’ , उस शेयर बाज़ार की कहानी है , जिसमें जल्दी पैसा कमाने की चाह में कई सारे लोग मुंबई आ कर अलग-अलग सिंडिकेट में शामिल हो जाते हैं। फिल्म का जब पोस्टर आया था तब इस बात को शामिल किया गया कि ‘यहां पैसा भगवान नहीं लेकिन भगवान से कम भी नहीं।’ सैफ अली खान ने अपने रोल के लिए गुजराती भी सीखी। निखिल आडवाणी के प्रोडक्शन में बनी बाज़ार 28 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।