नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना के सीएम केसी राव पर कई हमले किए। उन्होंने कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) इस बार विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाएगी। शाह ने राव पर तुष्टीकरण का गंभीर आरोप लगाया और ये भी कहा कि टीआरएस प्रमुख ने एक देश एक चुनाव के मुद्दे को अपना समर्थन दिया था। लेकिन उनकी पार्टी ने इसपर अपना मत बदल लिया और तेलंगाना जैसे राज्य पर दो चुनावों का बोझ डाल दिया।

अल्पसंख्यक आरक्षण तुष्टीकरण की राजनीति
अमित शाह ने सवालिया निशान खड़ा करते हुए पूछा कि क्या अल्पसंख्यकों के लिए 12% आरक्षण की बात करना तुष्टीकरण की राजनीति नहीं है? उन्होंने ये भी कहा कि ऐसी बातें करने वालों को पता है कि हमारा संविधान धर्म आधारित आरक्षण की अनुमति नहीं देता है। शाह ने राव पर करारा हमला करते हुए कहा, “राज्य में अगर यही सरकार दोबारा आती है तो वोट बैंक की राजनीति जारी रहेगी। बीजेपी राज्य में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और एक निर्णायक शक्ति बनकर उभरेगी।”