नई दिल्ली :बुलंदशहर पर हिंसा के बाद अब नेताओं ने भी ‘मोर्चा’ संभाल लिया है. सपा नेता आजम खान ने मंगलवार को कहा कि यह पता लगाना चाहिए कि उस इलाके में वो गश्त कौन लेकर आया. इधर, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है.आजम का कहना है कि बुलंदशहर में हिंसा की जांच के लिए एसआईटी बना दी गई है. उन्होनें कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि वहां गोश्त लाया कौन था क्योंकि वहां दूर दूर तक मुस्लिमों की आबादी कम है. आजम ने कहा कि कुछ ही दूरी पर तबलीग़ी इज्तमा हो रहा है. ऐसे में हो सकता है कि ये विवाद भी खामखाँ हो जाता है.अख़लाक़ मर्डर केस में सुबोध कुमार के आईओ के सवाल पर आजम खान ने कहा कि ऐसे में एसआईटी की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. उन्होनें कहा कि जांच करनी चाहिए कि वायरल वीडियो में जो जुमले इस्तेमाल हुए हैं और जिन्होनें आईओ और इंस्पेक्टर की शिनाख्त की, वे कौन लोग थे.

आजम खान ने SIT पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इनके बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता. SIT में पुलिस के अफसर होते हैं, वहीँ CBI में भी होते हैं. अब इन जांच एजेंसियों का जो हश्र हुआ है, वह किसी से छुपा तो है नहीं. अब कैसे यह विशवास किया जाए कि SIT की निष्पक्ष जांच कैसे होगी. जब CBI ही निष्पक्ष नहीं कही जा रही है.