highway-movie-hd-wallpaperबॉलीवुड फिल्मों से गुलजार होगा कश्मीर का पर्यटन
नई दिल्ली,।धरती का स्वर्ग कह जाने वाले जम्मू—कश्मीर बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग और प्रचार के लिए पहली पसंद बनने जा रहा है। इसका ठेका राज्य के मुख्यमंत्री ने बॉलीवुड कलाकारों को दिया है। अभी हाल में राज्य के मुख्यमंत्री मुफती सईद ने शाहरूख और सलमान जैसे बॉलीवुड के दिग्ग्ज सितारों को कश्मीर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रचार करने को कहा था।दबंग सलमान खान अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग के लिए कश्मीर गए हुए हैं,यहां उन्होंने कश्मीर सौंदर्यता का बखान करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमें शूटिंग के लिए स्विट्जरलैंड जाना चाहिए हमारे पास उससे कहीं अच्छा स्विट्जरलैंड है।लोगों को कश्मीर आने का न्यौता देते हुए सलमान ने अमिताभ बच्चन के स्टाइल में कहा,अगर कश्मीर नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा।कश्मीर की यह मेरी दूसरी यात्रा है, मैंने यहां 40 दिन बिताए। हम हमारी फिल्म की सफल शूटिंग के बाद अब कश्मीर घाटी को अलविदा कहेंगे। हमने पहलगाम और सोनमर्ग जैसी सुंदर जगह में शूटिंग की। जितना अच्छा कश्मीर है उतने ही अच्छे यहां के लोग है। मैं लोगों को कहूंगा कि विदेश से अच्छा अपने देश में घूमें।मैं अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आना चाहता हूं। वहीं शाहरूख खान कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि बहुत जल्द कश्मीर में दोबारा शूटिंग कर सकूं। अभिनेता ने 2013 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘जब तक है जान’ की शूटिंग की थी। साठ और अस्सी के दशक में कश्मीर फिल्म की शूटिंग और पर्यटन के लिए प्राथमिकता में बना हुआ था लेकिन राज्य में आतंकवादियों कारणों और अन्य वजह से राज्यों में पर्यटन की भारी क्षति पहुंची थी।मुफ्ती चाहते हैं कि गुलमर्ग भारत का दावोस बने जहां सालाना सम्मेलनों में पॉलिसीमेकर आर्थिक विकास के लिए नई योजनाएं बनाएं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *