नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज संन्यास के बाद अब टी-10 क्रिकेट लीग का हिस्सा होंगे.खराब और फिटनेस की वजह से मुनाफ साल 2011 से ही नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं. सात साल से मुनाफ को किसी भी फॉर्मेट के लिए नेशनल टीम में नहीं चुना गया है.घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने के बाद मुनाफ ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ ही मुनाफ को वनडे क्रिकेट में भी मौका मिला था. वहीं टी-20 में मुनाफ ने 2011 में कदम रखा था.टेस्ट क्रिकेट में मुनाफ पटेल ने शानदार डेब्यू करते हुए अपने पहले मैच में ही सात विकेट लिए थे.मुनाफ पटेल ने भारत के लिए 13 टेस्ट, 70 वनडे और तीन टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में मुनाफ ने 3.04 की इकॉनमी रेट से कुल 35 विकेट लिए हैं. वहीं वनडे में मुनाफ ने 4.95 के इकॉनमी रेट से कुल 86 विकेट चटकाए हैं.टी-20 में मुनाफ अधिक मौका नहीं मिल पाया और तीन मैचों में उन्हें चार विकेट मिले हैं.