नई दिल्ली: महिला टी-20 विश्व कप में शनिवार को भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हरा दिया। आयरलैंड को हराकर भारतीय टीम पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। शनिवार को खेले गए मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए स्म्रति मंधाना ने 83 रन बनाए। इन रनों की मदद से भारतीय टीम ने 167 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।ऑस्ट्रेलिया टीम ने लड़खड़ाते हुए 119 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले भारतीय महिला टीम ने बहुत ही बेहतरीन पारी खेली। स्मृति मंधाना के करियर की सर्वश्रेष्ठ 83 रन की पारी से भारत ने आठ विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। मंधाना ने 55 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। इस दौरान वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में मिताली राज के बाद सबसे तेज 1000 रन का आंकड़ा छूने वाली भारतीय खिलाड़ी बनी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी मंधाना का शानदार तरीके से साथ दिय। उन्होंने 27 गेंद में 43 रन की तेज तर्रार पारी खेलने के अलावा तीसरे विकेट के लिए मंधाना के साथ 68 रन की साझेदारी की।भारतीय टीम ने हालांकि वेदा कृष्णमूर्ति, डायलान हेमलता, दीप्ति शर्मा और अरूंधति रेड्डे का विकेट जल्दी-जल्दी गवां दिया जिसके कारण टीम अंतिम ओवरों में तेजी से रन नहीं जुटा सकी। इन में तीन खिलाड़ियों का विकेट एलिसे पेरी ने लिया जो ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल गेंदबाज रही।