नई दिल्लीः पाकिस्तान के एक हेलीकॉप्टर ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारत की वायुसीमा का उल्लंघन किया। इस दौरान सेना के जवानों ने फायरिंग कर हेलीकॉप्टर को भगाया।

पाक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हेलीकॉप्टर में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के प्रधानमंत्री रजा फारूक हैदर खान भी सवार थे। इसमें बताया गया है कि पीएमएल-एन के नेता फारूक पीओके के तरोरी क्षेत्र में शोक बैठक में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। वहीं रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12:10 बजे एक सफेद रंग के पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया।पाक हेलीकॉप्टर भारतीय क्षेत्र के 700 मीटर अंदर तक घुस आया था और लौटने से पहले कृष्णा घाटी सेक्टर के गुलपुर क्षेत्र में उड़ रहा था। हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का पता चलने के बाद तीन अग्रिम चौकियों से छोटे हथियारों से निशाना साधा गया। बाद में सेना के एक अफसर ने बताया कि यह एक नागरिक हेलीकॉप्टर था जोकि काफी ऊंचाई पर उड़ रहा था। गौरतलब है कि यह इलाका घुसपैठ को लेकर काफी संवेदनशील माना जाता है।