नई दिल्लीः भारत और रूस ने साल 2025 तक 50 अरब डॉलर के दोतरफा निवेश का लक्ष्य तय किया है। ये लक्ष्य विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रूस के उपप्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव के बीच शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान तय किया गया। इस बैठक में कई द्विपक्षीय मुद्दों और क्षेत्रों में सहयोग की भी समीक्षा की गई है।

सुषमा स्वराज ने बोरिसोव के साथ 23वें भारत-रूस अंतर-सरकारी तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग आयोग (आईआरआईजीसी-टीईसी) बैठक की सह-अध्यक्षता के बाद कहा कि साल 2017 में भारत और रूस के बीच का व्यापार 10.17 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है।

स्वराज ने कहा, “दोतरफा निवेश पहले ही 30 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार कर गया है, जिसे हमने साल 2025 तक पूरा करने का तय किया था। अब हमने साल 2025 तक 50 अरब डॉलर के लक्ष्य को तय किया है।” उन्होंने कहा, “हमने व्यापार बढ़ाने के तरीकों और रास्तों पर चर्चा की, जिसमें व्यापार संतुलन को सुनिश्चित करने और बाधाओं को दूर करने पर भी चर्चा हुई।”