नई दिल्ली : उपकप्तान रोहित शर्मा (162) और अंबाटी रायुडू (100) के बेहतरीन शतकों तथा उनके बीच तीसरे विकेट के लिये 211 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीत्र को चौथे वनडे में सोमवार को 224 रन से रौंदकर पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त बना ली। भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 377 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद विंडीज को 36.2 ओवर में 153 रन पर ध्वस्त कर कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपनी सबसे बड़ जीत हासिल कर ली। भारत ने पिछले मैच की हार से उबरते हुए इस मैच में बल्ले और गेंद से निर्मम प्रदर्शन किया। विंडीत्र टीम के लिये हालांकि कप्तान जेसन होल्डर ने आखिरी समय में कुछ हट दिखाते हुये रन बटोरे और अंत तक 54 रन की पारी खेलकर नाबाद पवेलियन लौटे लेकिन केमर रोच (06) को चाइनामैन गेंदबात्र कुलदीप यादव ने आखिरी बल्लेबात्र के रूप में बोल्ड कर विंडीत्र पारी समेट दी और जीत के इंतजार को समाप्त किया।

ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने अपने वनडे इतिहास का 11वां सबसे बड़ स्कोर बनाया। भारत का वेस्टइंडीत्र के खिलाफ यह दूसरा सबसे बड़ स्कोर था। भारत वनडे में वेस्टइंडीत्र के खिलाफ ही 418 रन के सबसे बड़ स्कोर का रिकार्ड रखता है। भारत ने इस स्कोर के बाद विंडीज पर ही अपनी सबसे बड़ जीत दर्ज की। भारत की विंडीज के खिलाफ पिछली सबसे बड़ जीत 160 रन की थी जो उसने 31 जनवरी 2007 को वडोदरा में हासिल की थी। भारत के विशाल स्कोर के सामने मेहमान टीम अपने तीन विकेट मात्र 20 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। इनमें से दो बल्लेबाज तो रन आउट हुए। भारतीय टीम के लिए अब तक सिरदर्द साबित हो रहे शाई होप का खाता खोले बिना कुलदीप यादव के सीधे थ्रो पर रन आउट हो जाना विंडीज के लिए आत्मघाती रहा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कीरन पॉवेल को सीधे थ्रो पर रन आउट किया।