नई दिल्ली: इराक और ईरान के बीच सीमावर्ती क्षेत्र पर रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इराक की राजधानी बगदाद और कई प्रांतों में भी महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र कसेर शिरिन सीमावर्ती क्षेत्र में रहा।सीएनएन ने ईरान की फार्स समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि इराक की सीमा से सेट ईरान में भूकंप में 361 लोग घायल हुए हैं। फार्स के मुताबिक, सारपोल-ए-जहाब और कसेर-ए-शिरिन के कई ग्रामीण क्षेत्रों में इमारतें नष्ट हो गई हैं। कई घरों की दीवारें ढह गई।ईरान के आईआरएनए ने बताया कि कुछ प्रभावित क्षेत्रों के स्थानीय लोग डरकर सड़कों पर निकल आए। भूकंप के झटके बगदाद तक महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर भूकंप के वीडियो शेयर किए गए। बगदाद में लोगों का कहना है कि भूकंप के झटके लगभग एक मिनट तक महसूस किए गए। कई इराकी प्रांतों विशेष रूप से पूर्वी प्रांत दियाला मे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।