254659-uddhav3मंगोलिया की चिंता है पीएम को महाराष्ट्र की नही: उद्घव ठाकरे
मुंबई,। महाराष्ट्र के किसानों की हालत दयनीय है जिससे किसान आत्महत्या कर रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया दौरे पर १ अरब डालर का कर्ज दिए जाने की घोषणा किया है। इस तरह मंगोलिया के नागरिक महाराष्ट्र के नागरिकों से ज्यादा नशीबवान है। यह प्रतिक्रिया शिवसेना अध्यक्ष उद्घव ठाकरे ने व्यक्त किया है।उद्घव ठाकरे ने कहा कि राज्य के किसान कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं। शाहूकार किसानों से जबरन भारी मात्रा में पैसे की वसूली कर रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। राज्य में बेमौसम बारिश, सूखा, ओलावृष्टी से किसानों की हर तरह की फसल बर्बाद हो गई है। इस बारे में राज्य सरकार ने केंद्र से मदद दिए जाने की मांग किया लेकिन केंद्र सरकार ने राज्य को अभी तक किसी भी तरह की मदद नहीं किया है। इसके उलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगोलिया दौरे पर जाकर वहां के लोगों को १ अरब रुपए मदद का आश्वासन दिया है। शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि मंगोलिया को इतने बड़े पैमाने पर कर्ज देने की कोई जरुरत नहीं थी। इसकी जगह प्रधानमंत्री देश के किसानों व महाराष्ट्र की जनता को मदद करना चाहिए था तथा देश के विकास की ओर ध्यान देना चाहिए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *