नई दिल्लीःमध्य प्रदेश में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त पद्मा शुक्ला ने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सामाजिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है जिसे मंत्री दर्जा प्राप्त होता है। चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए इसे करारा झटका माना जा रहा है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को लिखे पत्र में उन्होंने इस्तीफे की वजह भी बताई। उन्होंने लिखा कि विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2014 के उपचुनाव के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर इस्तीफा देती हूं। बता दें कि पद्मा शुक्ला विजयराघवगढ़ से बीजेपी की कद्दावर नेता के रूप में जानी जाती हैं।

वह इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ती आई हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में वह मात्र 900 वोटों से हार गई थीं। फिलहाल बीजेपी की तरफ से इस्तीफे पर कोई बयान नहीं आया है। मालूम हो कि कुछ ही दिनों में पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। उससे पहले पार्टी के अंदर की गतिविधियां बीजेपी के लिए सिरदर्द बनती दिख रही हैं।