नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार से मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। यहां उन्होंने सबसे पहले भगवान कामतानाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की। राहुल ने चित्रकूट में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सत्ता में आते ही किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी सरकार बनने के बाद वहां 10 दिनों के अंदर किसानों कर्ज माफ किया गया।

उन्होंने शिवराज सिंह चौहान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश आज कुपोषण और भ्रष्टाचार में नंबर वन बन गया है। शिवराज सिंह चौहान योजना मशीन है, जहां जाते हैं वहां किसी ना किसी योजना की घोषणा कर देते हैं।