नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को उन्हें याद कर नमन किया। कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “गांधी जयंती के अवसर पर बापू को श्रद्धांजलि। गांधीजी का जीवन शांति, भाईचारा और सद्भाव के आदशरें के प्रति समर्पित था। आज हमारे पास उनके आदशरें को दोहराने और निष्ठा दिखाने का अवसर है। महात्मा गांधी के विचार पूरी मानवता के लिए प्रासंगिक हैं।”वहीं, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “आज हम पूज्य बापू की 150वीं वर्षगांठ के वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। हम सभी के पास उनके सपनों को पूरा करने का एक अच्छा अवसर है।”

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “गांधीजी भारत के हर शख्स के विचारों और मूल्यों में जीवित हैं। वह सच्चाई और अहिंसा के लिए जीते रहे और इन्हीं मूल्यों के लिए उन्होंने प्राण न्यौछावर कर दिए, यही मूल्य हमारे देश की नींव है। सच्चे देशभक्तों को इन मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए।”