नई दिल्ली : महाराजा अग्रसेन खेल परिसर में पूरे जोश के साथ 8वें महाराजा अग्रसेन वालीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ | महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में उत्तर भारत के 40 विभिन्न कालेजों और विश्वविद्यालयों की टीमों ने अपना नाम रजिस्टर कराया | आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के विजेता को 51,000 रुपये और दूसरा व तीसरा स्थान पाने वाली टीमों को क्रमशः 31,000 और 21,000 रुपये की नगद राशी और ट्राफियां प्रदान की जाएँगी |
उद्घाटन अवसर पर युवा खिलाडियों को संबोधित करते हुए संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डा. नन्द किशोर गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल खेलों को प्रोत्साहन मिलता है अपितु साथ मिल बैठने, चलने की भावना और स्वस्थ प्रतियोगी भाव को बल मिलता है | देश के विकास के लिए यह साथ मिलकर चलने का भाव सबसे महत्वपूर्ण है | यह अच्छा संकेत है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भारतीय खिलाडियों का प्रदर्शन पहले से बेहतर हुआ है लेकिन अभी सब खेलों की और ध्यान देना होगा | टूर्नामेंट का उद्घाटन महाराजा अग्रसेन टेक्नीकल एजुकेशन सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री उमेश गुप्ता और श्री सुन्दर लाल गोयल ने रंग बिरंगे गुब्बारों का गुच्छे आसमान में उड़ा कर किया | इसके साथ ही पूरा खेल परिसर वन्दे मातरम की जय केनारों से गूँज उठा | टूर्नामेंट उद्घाटन की विधिवत घोषणा के बाद अतिथियों ने खिलाडियों से हाथ मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया | संस्थान के महानिदेशक टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक प्रो. एम. एल. गोयल ने सभी खिलाडियों का परिसर में स्वागत किया | अनेक खिलाडियों ने बातचीत में कहा कि देश में क्रिकेट के आलावा बाकि खेलों को भी बढ़ावा मिलना चाहिए |