नई दिल्लीः हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2018 (HTLS 2018) के 16वें संस्करण में बॉलीवुड एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने फिल्मों में कमबैक नहीं किया। फिल्मों में कमबैक ना करने के एक सवाल पर ट्विंकल खन्ना ने कहा कि मेरे पास कभी भी एक्टिंग का टैलेंट नहीं था।

वहीं बॉलीवुड में MeToo मूवमेंट को लेकर ट्विंकल खन्ना ने कहा, मैं कोई रिप्रजेंटेटिव नहीं हूं। मैं इस बारे में बहुत स्ट्रॉन्ग फील करती हूं और मैं हमेशा इस पर बोलती हूं। उन्होंने तनुश्री और नाना पाटेकर विवाद पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, मैं तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में हूं। उन्होंने आगे कहा कि वो बहुत ही बहादुर हैं और हम सभी के लिए एक रास्ता बना रही हैं।’

लेखक बनने के सवाल पर ट्विंकल खन्ना ने कहा कि अपने लिखने के स्टाइल पर कहा कि लाखों लोग क्रिकेट देखते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वह क्रिकेट खेल भी सकते हैं। जब मैंने लिखना शुरू किया, मैं आश्वस्त नहीं थी कि मैं अच्छा करूंगी।