नई दिल्लीः मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोर पकड़ चुका है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज विदिशा में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। खासकर राफेल मामले को लेकर राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कई सवाल उठाए। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने किसानों का कर्ज 10 दिन के भीतर माफ करने की बात कही। क्या-क्या कहा राहुल ने पढ़ें-
राहुल का भाषण।

-भाजपा की सभी योजनाएं फेल हैं, किसी भी युवा को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है।

-किसानों की कर्जमाफी पर पीएम मौन रहते हैं। अगर कांग्रेस की सरकार आई तो किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ होगा।

-आपका पैसा ऊपर से नीचे तक चोरी हो रहा है।

-यूपीए सरकार कहती है कि 126 हवाई जहाज की जरूरत है। एयरफोर्स ने कहा कि राफेल सबसे बेहतर हवाई जहाज है। मनमोहन जी ने कहा कि सही बात है, कम से कम दाम में खरीदा जाएगा।
एयरफोर्स के लोग फ्रांस गए, लंबी बातचीत हुई। एयरफोर्स ने कहा कि एक विमान 526 करोड़ में एक खरीदा जाएगा और इसे एचएएल बनाएगा, इससे रोजगार मिलेगा।