नई दिल्लीः मोदी सरकार में मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन शुक्रवार को राजधानी दिल्ली की मशहूर लव-कुश रामलीला के मंच पर राजा जनक का रोल निभाते नजर आए। अपने इस किरदार का वीडियो उन्होंने ट्वीट भी किया। केन्‍द्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘शुक्रवार को दिल्ली के लवकुश रामलीला कमेटी में माता सीता के पिता राजा जनक की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला। मेरा बचपन लाल किला और चांदनी चौक की रामलीलाओं को देखते हुए बीता है, लेकिन रामलीला मंचन का यह अनुभव मुझे ताउम्र याद रहने के साथ-साथ हमेशा रोमांचित करेगा।’

दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद डॉ. हर्षवर्धन राजनीति में आने से पहले भी रामलीला से जुड़े रहे हैं। हर्षवर्धन ने ट्वीट में यह भी लिखा – ‘राजा जनक के रूप में अपना किरदार देखकर मुझे आश्चर्य हुआ। यह शायद मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम और माता सीता के आर्शीवाद का ही परिणाम है कि मैं इस भूमिका को लोगों की आकांक्षाओं के मुताबिक निभा पाया।’

हर्षवर्धन से पहले दिल्ली बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने लवकुश रामलीला (लालकिला) के मंच पर ही महर्षि अत्रि की भूमिका निभाई थी।दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी रामलीला में अंगद का किरदार निभाते रहे हैं।