नई दिल्ली: रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर नौ जोड़ी एसी स्पेशल और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। नियमित ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। रेलवे दिल्ली, बिहार, वाराणसी और गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाकर यात्रियों को राहत देगा। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सभी ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी। अक्टूबर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। 

कटरा-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल 

ट्रेन 04612 कटरा से प्रत्येक शनिवार 13 अक्टूबर से 24 नवंबर तक चलेगी। वापसी में ट्रेन 04611 स्पेशल वाराणसी से प्रत्येक सोमवार 15 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी। वाराणसी से ट्रेन सुबह छह बजे चलेगी और दोपहर 12.20 बजे लखनऊ और अगले दिन दोपहर 12 बजे कटरा पहुंचेगी। ट्रेन में एक सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर, दो जनरल कोच व दो पावरकार मिलाकर कुल 18 कोच लगेंगे।

आनंद विहार-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 

04046 आनंद विहार से प्रत्येक शनिवार 13 अक्टूबर से 24 नवंबर तक सात ट्रिप में संचालित होगी। वापसी में 04045 गोरखपुर से प्रत्येक रविवार 14 अक्टूबर से 25 नवंबर  के मध्य चलेगी।

भटिण्डा-वाराणसी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 

04998 भटिण्डा से प्रत्येक रविवार सात अक्टूबर से 25 नवंबर तक कुल आठ ट्रिप में चलेगी। वापसी में ट्रेन 04997 वाराणसी से प्रत्येक सोमवार आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य संचालित होगी। ट्रेन में थर्ड एसी का एक, स्लीपर के चार, जनरल के चार, एसएलआर के दो मिलाकर कुल 11 कोच होंगे।

निजामुद्दीन-लखनऊ साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 

04420 निजामुद्दीन से प्रत्येक सोमवार आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के मध्य चलेगी। वापसी में ट्रेन 04419 लखनऊ से प्रत्येक गुरुवार 11 अक्टूबर से 29 नवंबर के मध्य चलेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी का एक, सेकेंड एसी के पांच, थर्ड एसी के नौ समेत दो पावरकार मिलाकर कुल 19 कोच लगेंगे।