नई दिल्ली : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान शुरू हो गया। मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हो गई और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान हो रहा है। बसपा के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन की वजह से अलवर जिले के रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में मतदान स्थगित कर दिया गया है।मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में है। लगभग 4.74 करोड़ लोग 2,274 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन 2,274 उम्मीदवारों में से 189 महिलाएं हैं। भाजपा सभी सीटों पर लड़ रही है जबकि कांग्रेस ने पांच सीटें अपने सहयोगियों के लिए छोड़ दी है।

तेलंगाना में भी वोटिंग जारी

वही, तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई। राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि राज्य के 31 जिलों में 32,815 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान देर से शुरू हुआ।