नई दिल्ली: रामंदिर को लेकर सियासत तेज हो गई है जंहा एक तरफ साधु संत मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द करवाना चाहते हैं वहीं बीजेपी भी इस मौके को भुनाने में लगी है। लेकिन अब खबर आ रही है राममंदिर को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जल्द ही अयोध्या आ सकते हैं। इस संबंध में सोमवार को हिंदू महासभा की अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि न तो इस मुद्दे पर समय से पहले सुनवाई होगी और न ही किसी अलग बेंट का गठन होगा। ये बात अलग है कि अब इस मुद्दे पर सड़क पर संग्राम छिड़ा हुआ है। 25 नवंबर को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे।
25 नवंबर को उद्धव ठाकरे के साथ मुंबई के डब्बावाला भी जाएंगे। इसके लिए उन्होंने एक स्पेशल ट्रेन भी बुक कराई है। शिवसेना के साथ साथ दूसरे संगठन भी अयोध्या जा रहे हैं। चलो अयोध्या अभियान के तहत हिंदू जनजागृति मंच ने भी रामनगरी अयोध्या जाने का फैसला किया है। बता दें कि हाल ही में इस संगठन से जुड़े संजीव पुनलेकर को शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने सम्मानित किया था।