नई दिल्लीः शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने मंगलवार को दावा किया कि राम मंदिर के पक्ष में चार सौ सांसद हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राम मंदिर के यदि विधेयक लाएगी अथवा अध्यादेश निर्गत करेगी तो उसके पक्ष में पार्टी से ऊपर उठकर सांसद समर्थन करेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि समर्थन करने वाले सांसदो में कांग्रेस सहित अन्य दल के नेता शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि हम सभी को ‘राम’ की कृपा से सत्ता के स्वाद चखने का अवसर मिला है। फिर भी यदि हम राम मंदिर के लिए नहीं खड़े हो सके तो फिर दुर्भाग्य है। उन्होंने यह सवाल भी खड़ा किया कि आखिर भारत में राम मंदिर के लिए कानून नहीं बन सकता तो क्या पाकिस्तान और अफगानिस्तान में कानून बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में हिन्दूवादी सरकार केन्द्र व प्रदेश में कायम है और अब भी कानून नहीं बन सकी तो फिर दोबारा कभी नहीं बन सकेगा। उन्होंने श्रीश्री रविशंकर के प्रयासों के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि वह बड़े संत हैं और हम उनका आदर करते हैं। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि सबको साथ मिलाकर मंदिर का निर्माण हो लेकिन अब समझौते और मान-मनौव्वल का समय नहीं रह गया है। सिर्फ एक रास्ता है कि कानून बनाकर रास्ता साफ किया जाए।