नई दिल्ली: अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभी हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान अमेरिका के लिए कोई काम नहीं करता। ट्रंप ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की थी कि हम लगातार पाकिस्तान को मदद देते रहते है लेकिन पाकिस्तान से हमे कुछ नही मिलता। अब इस बात का जवाब पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिया है। इमरान खान ने ट्रंप द्वारा दिये गए इस बयान पर कहा कि पाकिस्‍तान की निंदा के खिलाफ ट्रंप के सामने रिकॉर्ड रखे जाने चाहिए। इस बात पर इमरान खान ने लगातार तीन ट्वीट किये।इमरान ने कहा कि 9/11 के हमले में कोई भी पाकिस्‍तानी शामिल नहीं था लेकिन पाकिस्‍तान ने अमेरिका के आतंक के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का फैसला किया। इस लड़ाई में 75000 से ज्‍यादा पाकिस्‍तानियों ने जाने गई और हमारे देश की अर्थव्‍यवस्‍था को 123 खरब डॉलर का नुकसान हुआ। और उस वक्त हम अमेरिकी सहायता मात्र 20 खरब डॉलर मिली थी।इसके तुरंत बाद इमरान ने दूसरा ट्वीट करके कहा कि कबाइली इलको बर्बाद हो गए और लाखों लोग बेघर हो गए। लड़ाई ने आम पाकिस्‍तानियों की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया। फिर भी पाकिस्‍तान अपने जमीनी और हवाई मार्ग उपलब्‍ध कराता रहा है। क्‍या ट्रंप अपने किसी ऐसे सहयोगी का नाम बता सकते हैं जिसने ऐसी कुर्बानियां दी हों?