राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में रक्षा कर्मियों को वीरता पुरस्कार और विशिष्ट सेवा अलंकरण से सम्मानित किया ।
मेजर रोहित सुरी को वीरता के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। शांति काल में अशोक चक्र के बाद ये वीरता का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान है।

मेजर सूरी के साथ सर्जिकल स्ट्राइक के एक और हीरो नायक सूबेदार विजय कुमार को शौर्य चक्र से नवाजा गया।

13 रक्षा कर्मियों को शौर्य चक्र, एक को कीर्ति चक्र, 14 को परम-विशिष्ट सेवा पदक, एक को बार टु द अति-विशिष्ट सेवा पदक, तीन को उत्तम युद्ध सेवा पदक और 20 को अति-विशिष्ट सेवा पदक से किया गया सम्मानित।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति ने रक्षा कर्मियों को वीरता पुरस्कार और विशिष्ट सेवा अलंकरण से सम्मानित किया ।