नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कहा कि भारत रूस के साथ अपने संबंधों को सबसे ज्यादा महत्व देता है। सुषमा का यह बयान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की अगले महीने की शुरुआत में प्रस्तावित भारत यात्रा से पहले द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के बाद आया।सुषमा की पिछले 11 महीने में रूस की यह तीसरी यात्रा है। उन्होंने रूस के उप प्रधानमंत्री यूरी बोरीसोव के साथ शुक्रवार को व्यापार एवं निवेश, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, संस्कृति तथा आपसी हितों के अन्य मुद्दों के क्षेत्र में द्विपक्षीय तालमेल पर हुई प्रगति की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने 23वें भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग (प्रौद्योगिकी एवं आर्थिक तालमेल) की सह-अध्यक्षता की।सुषमा ने बैठक के बाद जारी बयान में कहा, ‘‘भारत और रूस के बीच खास और विशेष रणनीतिक भागीदारी है। यह भागीदारी समय के साथ मजबूत हुई है और इसमें मानव गतिविधियों से जुड़े सभी आयाम शामिल हैं। भारत रूस के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च महत्व देता है।’’आयोग की यह बैठक भारत में अगले महीने की शुरुआत में होने वाले 19वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर हुई। सुषमा ने कहा कि दोनों पक्ष अभी शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर काम कर रहे हैं।राष्ट्रपति पुतिन के अगले माह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये भारत पहुंचने की उम्मीद है। सुषमा ने कहा, ‘‘उप-प्रधानमंत्री और मैंने अपने संबंधों की विस्तृत समीक्षा की। मैं बैठक के परिणाम से संतुष्ट हूं। मुझे भरोसा है कि हमारी चर्चा से आने वाले समय में सभी मौजूदा तथा नये क्षेत्रों में तालमेल मजबूत होगा।’’