नई दिल्ली : भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पांचवें मैच में रोमांचक मुकाबले की उम्‍मीद लेकर स्‍टेडियम पहुंचे दर्शकों को आज निराशा हाथ लगी. तिरुअनंतपुरम में सीरीज के इस निर्णायक मैच में कैरेबियन टीम, विराट कोहली ब्रिगेड के सामने ‘मेमना’ साबित हुई और 9 विकेट की हार के साथ सीरीज भी गंवा बैठी. भारतीय टीम ने 3-1 के अंतर से सीरीज पर कब्‍जा जमाया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्‍टइंडीज टीम रवींद्र जडेजा (4 विकेट), जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद (दो-दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे 31.5 में महज 104 रन बनाकर ढेर हो गई. यह स्‍कोर ऐसा नहीं था कि भारत के लिए चुनौती बन पाता. रोहित शर्मा के 63 रन (56 गेंद, पांच चौके और चार छक्‍के) तथा कप्‍तान विराट कोहली 33 (29गेंद, छह चौके) रन की बदौलत भारतीय टीम ने लक्ष्‍य महज 14.5 ओवर में हासिल कर लिया. मैच के दौरान रोहित शर्मा ने वनडे में 200 छक्‍के के साथ कैलेंडर ईयर में एक हजार रन पूरे करने की उपलब्धि भी हासिल की. पांचवें वनडे मैच के इस निराशाजनक प्रदर्शन के कारण वेस्‍टइंडीज टीम ने पहले तीन वनडे में हासिल हुई प्रतिष्‍ठा को काफी हद तक गंवा दिया.