नई दिल्ली : महाराष्ट्र के वर्धा में सेना के डिपो में मंगलवार को धमाका हुआ है। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोगों के घायल होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब बेकार पड़े विस्फोटक को हटाया जा रहा था। धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।धमाका आज सुबह सेंट्रल एम्युनिशन डिपो (सीएडी) में हुआ जो वर्धा के सोनेगांव अंबाजी गांव में स्थित है। अंबाजी गांव वर्धा शहर से 18 किलोमीटर दूर है। बता दें कि धमाके में जख्मी हुए लोगों का नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। वही, धमाके वाली जगह पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है।बता दें कि वर्धा के पुलंगाव स्थित आर्मी डिपो में 2016 में भी हादसा हुआ था। इस दौरान 2 अधिकारियों समेत 15 जवानों की मौत हो गई थी। इसके अलावा 19 लोग जख्मी हुए थे।