नई दिल्ली : वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में 2006 में हुए विस्फोट से भी बड़ा धमाका करने की धमकी दीमिली है। जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। धमकी के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी के अनुसार प्रथम दृष्ट्या मामला किसी की शरारत लग रही है।मामले की जांच की जा रही है। पत्र भेजने वाले को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संकट मोचन मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्र को उनके आवास पर पत्र भेजकर धमकी दी गयी है। पत्र में लिखा गया है कि मंदिर में 2006 से भी बड़ा धमाका किया जाएगा। पत्र मिलते ही मिश्र ने एसएसपी को इसकी जानकारी दी।एसएसपी के निर्देश पर लंका थाने में पत्र भेजने वाले जमादार मियां और अशोक यादव नाम के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गयी है। साथ ही मंदिर की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि संकट मोचन मंदिर में 2006 में बम विस्फोट में कई लोग मारे गए थे।