Flag_of_Vietnamवियतनाम के रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री से भेंट की
नई दिल्ली, । वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल फुंग कुआंग थान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मुलाकात की।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अक्‍टूबर, 2014 में वियतनाम के प्रधानमंत्री न्‍गुयेन तान दुंग की सफल भारत यात्रा का उनसे उल्‍लेख किया। जनरल थान ने प्रधानमंत्री को रक्षा मामलों में भारत-वियतनाम द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग की प्रगति पर संतोष व्‍यक्‍त किया।जनरल थान ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ दक्षिण-पूर्ण एशियाई क्षेत्र के मामलों पर भी चर्चा हुई । मोदी की यह मुलाकात महत्वपूर्ण माना जा रहा है इसके अलग मायने हैं और इसके लिए मोदी सरकार ने काफी सोच-समझकर अगला कदम उठाने का निर्णय लिया है सवाल है कि मोदी सरकीर की विदेश नीति की रूप रेख क्या है और इसके प्रारूप क्या हैं । इस यात्रा का अपना एक पड़ाव है और जबतक कि हम सब देख नही लेते हैं की सरकार और संगठन इस पूरे विदेश नीति परक्या रूख अपनाते हैं तबतक कु छ कहना मुनासिब होगा .

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *