नई दिल्ली : भारतीय टीम आज तिरुवनंतपुरम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले काफी समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके पास इस मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा जो दुनिया में कोई नहीं कर पाया है।विराट कैरेबियाई टीम के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए चार मैचों में तीन शतक जड़ चुके हैं। उनके नाम इस सीरीज में 4 मैचों में 140 की औसत से 420 रन दर्ज है। वे 500 रनों के जादुई आंकड़े से सिर्फ 80 रन दूर हैं। वे जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे है उसे देखते हुए उनके लिए यह काम मुश्किल नहीं दिख रहा है।यदि विराट ने अंतिम मैच में 80 रन बना लिए तो वे दो द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने की दुर्लभ उपलब्धि हासिल कर लेंगे। ऐसा करिश्मा अभी तक दुनिया का कोई बल्लेबाज हासिल नहीं कर पाया है। उन्होंने इससे पहले इसी वर्ष की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज में 558 रन बनाए थे।