नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम मौजूदा समय में काफी बेहतर खेल रही है. महिला टी20 विश्वकप में भारत ने अब तक काफी शानदार परफॉरमेंस दिया है. महिला क्रिकेट टीम ने शानदार परफॉरमेंस देते हुए महिला टी20 विश्वकप में ग्रुप-बी के सभी शुरुवाती तीन मैच जीतकर सेमिफिनल में जगह बना ली है. बीते गुरूवार को भारत ने आयरलैंड को 52 रनों से मात देकर अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए जीत की हैट्रिक लगाईं.बताते चलें कि इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 34 रनों और पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी. वहीँ इस मैच में भारत की मिताली राज ने एक ख़ास रिकॉर्ड बनाकर इंडियन क्रिकेट टीम के रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित सभी पुरूषों को पछाड़ दिया है.बता दें कि मैच में भारत ने मैं ऑफ़ द मैच मिताली राज की अर्धशतकीय पारी के दर पर आयरलैंड के सामने 146 रनों का लक्ष्य रखा था.बात करें आयरलैंड की तो प्रोवीडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में पूरे 20 ओवेरों में 8 विकेट के नुक्सान पर 93 रन ही बना सकी थी. इस अर्धशतक के साथ मिताली टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.इस बात में कोई दो राय नहीं कि मिताली राज महिला क्रिकेट टीम की एक अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. मिताली का मौजूदा रिकॉर्ड काफी अनोखा है. सबसे ख़ास बात इस रिकॉर्ड में यह है कि मिताली भारत के सभी क्रिकेटरों में, जिसमे पुरुष खिलाड़ी भी शामिल हैं, सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.