नई दिल्ली: अमेरिका के शिकागो में आयोजित हुए दूसरे विश्व हिंदू महासम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में एक बार फिर से लव जिहाद का मुद्दा गरमाया। कार्यक्रम के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और करीना कपूर खान की शादी पर सवाल उठे। दरअसल कार्यक्रम के दौरान संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर नवाब पटौदी की शादी का जिक्र किया। यही नहीं इस शादी को ‘लव जिहाद’ करार दिया गया।दूसरे विश्व हिंदू महासम्मेल के दौरान सालों पहले हुई एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर नवाब पटौदी की शादी का मुद्दे पर सवाल उठे। यही नहीं कार्यक्रम के दौरान दोनों की शादी को ‘लव जिहाद’ बताते हुए कहा गया कि शर्मिला टैगोर को शादी के बाद धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूलना पड़ा। उन्हें अपना नाम बदलकर आयशा बेगम सुल्ताना रखना पड़ा। कहा गया कि उनके बच्चों का अरबी नाम रखा गया और इनका पालनपोषण उसी संस्कृति के अनुरूप हुआ। वहीं पटौदी परिवार की बहू करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी की भी चर्चा हुई। यही नहीं कार्यक्रम में तैमूर का भी जिक्र किया गया।शर्मिला और करीना के विवाह पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए आरएसएस ने कहा कि यह दोनों शादी ‘लव जिहाद’ का हिस्सा हैं। इस मुद्दे पर आरएसएस के दिलीप अमीन ने विश्व हिन्दू सम्मलेन में एक नोट जारी करते हुए इन दोनों एक्ट्रेसेस की तस्वीर दिखाई गई। सम्मलेन में उपस्थित व्यक्तियों के सम्मुख रहते हुए पूछा कि क्या ये दोनों अभिनेत्रियां अब भी हिन्दू धर्म का पालन करती हैं।