नई दिल्ली : श्रीनगर का प्रवेशद्वार कहलाने वाले पंथाचौक में सोमवार को आतंकियों ने बीएसएफ के वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें पांच जवान घायल हो गए। इनमें तीन जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है।इसी दौरान, दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने पूर्व विधायक और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल रज्जाक जावूरा के मकान पर ग्रेनेड से हमला किया, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। सुरक्षाबलों ने इन दोनों हमलों में लिप्त आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया।जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब छह बजे बीएसएफ के जवानों का एक दस्ता अपने 407 वाहन पर श्रीनगर से पंथाचौक के साथ सटे जेवन में बीएसएफ शिविर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वाहन पंथाचौक में पहुंचा, वहां भीड़ में छिपे बैठे आतंकियों ने अपने स्वचालित हथियारों से फायरिग कर दी।अन्य जवानों ने जवाबी फायर करना चाहा, लेकिन आतंकियों की फायरिग से मची अफरा-तफरी को देखते हुए उन्होंने आम लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ संयम बरता और इसी बीच आतंकी भाग निकले।