नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश की राजधानी दिल्ली में तीन दिन का अधिवेशन आयोजित कर रहा है। इस अधिवेशन के पहले दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी और भारत को अनेक महापुरुष दिए।’ न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक साथ ही उन्होने कहा, ‘संघ का कार्य अद्वितीय है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तीन दिन का अधिवेशन आयोजित कर रहा है ताकि लोग संगठन को समझ सकें।’

बता दें, इस अधिवेशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देश की कई क्षेत्रों की महान हस्तियों के साथ ही विपक्षी पार्टियों के नेताओं को शामिल होने का न्योता दिया था। लेकिन अधिकत्तर विपक्षी पार्टियों के नेताओँ ने अधिवेशन के न्योते को स्वीकार नहीं किया।

संघ के इस अधिवेशन का विषय ‘भविष्य का भारत’ रखा गया है। अधिवेशन दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजि किया गया है।