UN Flagsसंयुक्त राषट्र ने की कराची हमले की कड़ी निंदा
संयुक्त राष्ट्र,। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने कराची में बुधवार को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। इस आतंकवादी हमले 45 शिया इस्माइली मुस्लिम मारे गए थे।इस संबंध में बान के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ”अंतरराष्ट्रीय समुदाय के जिम्मेदार सदस्य पाकिस्तान को सभी अल्पसंख्यकों समेत अपने नागरिकों की रक्षा करने के प्रति अपने कर्तव्यों और प्रतिबद्धताओं को पूरा करना चाहिए।’’बान ने पाकिस्तान सरकार से अपील की कि वह इस ‘‘नीच करतूत’’ को अंजाम देने वाले लोगों को न्याय के दायरे में लाने के लिए ‘‘सभी आवश्यक कदम’’ उठाए। बयान में पाकिस्तान में रह रहे शिया और ईसाई अल्पसंख्यकों पर हाल में हुए हमलों की चिंताजनक संख्या की भी बात की गई। इसके साथ ही देश के अधिकारियों को ‘‘देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की प्रभावशाली तरीके से रक्षा करने के लिए त्वरित कदम’’ उठाने चाहिए।बयान में कहा गया है, ”सहिष्णुता, आपसी समझ और सम्मान का माहौल पैदा करने से इस लक्ष्य को हासिल करने में काफी योगदान मिलेगा।’’गौरतलब है कि आईएसआईएस आतंकवादी संगठन की ओर से पाकिस्तान के संवेदनशील कराची शहर में अंजाम दी गई जातीय हिंसा की घटना में पुलिस वर्दी में आए आतंकवादियों ने बुधवार को एक बस पर गोलियां बरसा दी थीं जिससे बस में सवार 45 शिया इस्माइली मुस्लिम मारे गए थे। इस संगठन ने दावा किया कि इसने इस क्षेत्र में अपना पहला हमला बोला है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *