नई दिल्ली  : देश के बहुचर्चित मामलों में से एक सबरीमाला मंदिर विवाद है. इस विवाद में आये दिन नए मोड़ आरहे हैं और और दिन पर दिन यह मामला गर्माता जा रहा है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर पर फैसला दिया था. जिसका केरल में जमकर विरोध किया गया था. वर्तमान समय में भी सबरीमाला मंदिर को लेकर कम चर्चाएँ नहीं हैं.हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने सबरीमाला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले अपने 28 सितम्बर के फैसले पर रोक लगाने से आज बुधवार को इनकार कर दिया है.बता दें कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध दर्ज कराया जा रहा है और मौजूदा समय में मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.

वहीँ सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने सबरिमाला मामले में न्यायलय के फैसले पर रोक लगाने की मांग करने वाले वकील से 22 जनवरी तक इंतजार करने को कहा है. बता दें कि इस दिन न्यायलय मंदिर को लेकर सभी पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई करेगा.