विधायक महीपाल ढांडा व सुरेंद्र रेवड़ी के आश्वासन पर आढ़तियों ने खोली हड़ताल
-विधायकों के साथ मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मिलेगा आढ़तियों का प्रतिनिधिमंडल 2 फरवरी को
पानीपत। नई सब्जी मंडी में रिजर्व रेट पर दुकानें न मिलने से नाराज होकर पिछले पांच दिनों से हड़ताल कर रहे सब्जी मंडी के आढ़तियों ने शुक्रवार को ग्रामीण हलका विधायक महीपाल ढांडा व शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी के पति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र रेवड़ी के आश्वासन पर अपनी हड़ताल समाप्त कर दी। महीपाल ढांडा व सुरेंद्र रेवड़ी ने सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान रमेश मलिक व अन्य सदस्यों को मिठाई खिलाकर और कांटे पर सब्जी की बोरी का तोल करवाकर हड़ताल को खत्म करवाया। वहीं उन्होंने सभी आढ़तियों को आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार उनके साथ है। सभी पात्र आढ़तियों का नई सब्जी मंडी में दुकाने देते वक्त पूरा ध्यान रखा जाएगा। ढांडा व रेवड़ी ने आढ़तियों को आश्वासन दिया कि 2 फरवरी को वे आढ़तियों के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाकर इस समस्या का स्थाई समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे। वही महीपाल ढांडा ने कहा कि उनकी नई सब्जी मंडी में दुकानें देने के मामले में मार्किटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ से बात हुई है। उन्होंने इस मामले में सभी पात्र आढ़तियों का पूरा ध्यान रखने का आश्वासन दिया हुआ है। इस मौके पर भाजपा नेता सुरेंद्र रेवड़ी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2009 में नई मंडी में आढ़तियों को प्लाट देने की प्रक्रिया शुरू की थी और कांग्रेस सरकार की बदौलत अभी तक आढ़तियों को दुकान नही मिल पाई। रेवड़ी ने कहा कि भाजपा सभी व्यापारियों के साथ है और वे आढ़तियों का हक दिलवा कर रहेंगे लेकिन नई सब्जी मंडी में किसी भू-माफिया व बंदुकदारी को सहन नही किया जाएगा। वही रेवड़ी ने कहा कि नई मंडी में रेहड़ी व फड़ी पर सब्जी बेचने वाले मासाखोरों को भी वहां पर मंडी के शैड के नीचे जगह दी जाएगी। इस अवसर पर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान रमेश मलिक, व्यापार मंडल के प्रधान रोशन लाल गुप्ता, लक्ष्मी नरायाण गुप्ता, इनेलो जिला अध्यक्ष सुरेश मित्तल, ग्रामीण हलका प्रधान कुलदीप राठी, शहरी प्रधान नरेश जैन, भाजपा नेता मेघराज गुप्ता, जोगेंद्र देशवाल सहित सैकड़ो आढ़ती व मासाखोर मौजूद थे। गौरतलब है कि नई सब्जी मंडी में रिजर्व रेट पर दुकान देने की मांग को लेकर पिछले पांच दिन से सब्जी मंडी के आढ़ती व मासाखोर हड़ताल पर है। सब्जी मंडी की हड़ताल से सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे थे। लोगों की परेशानी के चलते महीपाल ढांडा व सुरेंद्र रेवड़ी ने आज स्वयं आढ़तियों के पास पहुंचकर हड़ताल को समाप्त करवाया। वही बृहस्पतिवार को सांसद अश्विनी चोपड़ा आढ़तियों के बीच पहुंचे थे पर आढ़तियों ने हड़ताल समाप्त करने से मना कर दिया था।Subjai Mandi Photo 1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *