नई दिल्ली : जहां एक तरफ राम मंदिर को लेकर आये दिन राजनेता नए-नए बयान दे रहे हैं वहीँ अब भाजपा के सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरी महाराज ने भी बयान देते हुए कहा है कि राम मंदिर निर्माण अभी नहीं हुआ तो कभी नहीं होगा, अध्यादेश लाने की जरुरत है. जो कि जल्द ही लाया जाना है. बड़ी बात यह है कि सालों से चले आरहे इस मुद्दे पर विराम लगाते हुए

साक्षी महाराजा ने राम मंदिर निर्माण की तारीख का भी खुलासा कर दिया है. साक्षी महाराज का कहना है कि राम मंदिर निर्माण कार्य आगामी 6 दिसंबर से शुरू हो सकता है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को साक्षी महाराज को मैनपुरी के बरौनी जाना था. रास्ते में सफ़र करते हुए वे कुछ समय कन्नौज में रुके और पत्रकारों से वार्तालाप की. इस बीच साक्षी महाराज ने राम मंदिर पर एक बड़ा बयान दिया.

साक्षी महाराज ने आगे कहा कि कई साधू-संतों ने भी नवम्बर माह में राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए विशाल सम्मलेन करने की बात कही है. राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए क़ानून या अध्यादेश जो भी बनना है उस पर सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है.