नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यहां कहा कि पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु की सच्चाई जानना चाहता है।उन्होंने राज्यपाल राम नाईक के साथ‘लाल बहादुर शास्त्री भवन स्मृति संग्रहालय’का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की मृत्यु से संबंधित संदेह आज भी लोगों की स्मृतियों में जिंदा है। वे जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान पर विजय दिलाने के साथ-साथ देश को खाद्यान्य के मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाले उनके प्रिये नेता की मृत्यु कैसे हुई थी। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि गंगा पर सामने घाट पुल का नाम लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इस मुद्दे पर विचार कर जल्दी घोषणा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि‘लाल बहादुर शास्त्री भवन स्मृति संग्रहालय’देश और समाज के लिए प्रेरणा का काम करेगा। उनकी सरकार इसके सुचारू संचालन के लिए से आवश्यक आर्थिक सहयोग करेगी।