नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अचानक से कानपुर की गल्ला मंडी का औचक निरीक्षण किया. यहाँ पहुँच कर सीएम योगी ने किसानों से सीधा संवाद किया. सीएम योगी ने किसानों से उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा.इसके साथ ही सीएम योगी ने नौबस्ता की गल्ला मंडी के किसानों से यह सवाल पूछा कि कहीं बिचौलिए उनसे पैसे तो नहीं मांगते? कोई अधिकारी परेशान तो नहीं करता?बता दें कि अचानक सीएम योगी के पहुँचने से अधिकारियों में हडकंप मच गया. हालांकि योगी आदित्यनाथ किसानों से बातचीत करके काफी संतुष्ट नजर आये.बता दें कि इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमीन पर योजनाओं का जायजा ले रहे हैं. जिसके चलते वो कानपुर स्थित मंदी पहुंचे और धान क्रय केंद्र पर किसानों से सीधे बात की.

सीएम योगी ने किसानों से उनकी आय बढाने की वायदे किये और अपनी प्राथमिकताओं की लिस्ट में किसानों की आय को बढ़ाना सबसे ऊपर बताया. इस बार का एमएसपी 1750 औक 1770 रुपये है. 20 रुपया हम अतिरिक्त दे रहे हैं और ये पैसा RTGS के माध्यम से सीधे किसान के अकाउंट में पहुंचाया जा रहा है.