नई दिल्ली : विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज को 3-1 से जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अंबाती रायुडू और युवा खलील अहमद की जमकर तारीफ की.

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमारे लिए दो विभागों में सुधार जरूरी था जिसमें तीसरे गेंदबाज के तौर पर खलील का शानदार प्रदर्शन करना एक है. खुदा न खास्ता अगर भुवनेश्वर (कुमार) या (जसप्रीत) बुमराह चोटिल हो गए तो खलील का होना अच्छा है जो विकेट ले सकते हैं. रायुडू ने भी चौथे क्रम पर अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई है. सीरीज से पहले हम इन दोनों मामलों को दुरूस्त करना चाहते थे और दोनों में सफल रहे.’’

शास्त्री भी टीम में वापसी करने के बाद रायुडू के प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होनें कहा, ‘‘मैं रायुडू से खुश हूं. लगभग दो साल के बाद टीम में वापसी करना कभी आसान नहीं होता. कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन से आप टीम से अपना स्थान गवां सकते है. उसने दबाव का अच्छे से सामना किया और पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की.’’