मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर पिछले दिनों ये खबरें आई थीं कि उन्होनें अपनी को-स्टार संजना सांघी के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। जिसके बाद #MeToo कैंपेन के तहत ट्विटर पर सुशांत सिंह ट्रेंड करने लगे हैं। इसके चलते ये खबरें आ रही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ऑफीशियल अकाउंट से ट्विटर ने उनका ‘ब्लू टिक मार्क’ हटा दिया है। जिसके बाद संजना सांघी के लगाए गए आरोपों पर सुशांत ने ट्विटर के जरिए अपनी सफाई पेश की है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर ‘ब्लू टिक मार्क’ के हट जाने पर भी अपनी बात रखी है।

आपको बता दें कि अपने अकाउंट से सुशांत ने संजना सांघी के साथ पर्सनल चैट के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं। जिस ट्वीट पर सुशांत ने आरोपों को नकारा था वह ट्वीट भी रिमूव कर दिया गया है। लेकिन संजना के साथ हुई पर्सनल चैट के स्क्रीन शॉट्स उन्होंने नहीं हटाए हैं। डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी सुशांत सिंह राजपूत के बचाव में अब आगे आए हैं। सुशांत के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाए जाने (अनवैरिफाइड) को लेकर उनकी औक चर्चा होने लगी थी। जिसके बाद सुशांत ने एक पोस्ट के जरिए ये साफ कर दिया है कि उनके अकाउंट से ‘ब्लू टिक मार्क’ 5 सितंबर से गायब है। उन्होंने लिखा कि ‘ब्लू टिक पर अफवाह फैलाने से पहले मुझे इजाजत दें तो मैं बताऊं कि मेरे अकाउंट से ब्लू टिक 5 सितंबर से गायब है। निष्कर्ष से पहले फैक्ट्स चेक जरूर करें।