केन्द्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबन्धन के घटक अपना दल ने सूबे की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को पूरी ईमानदारी से लागू न कर उत्तर प्रदेश के शहरों को स्मार्ट सिटी बनने से वंचित कर दिया। पार्टी प्रवक्ता आर बी पटेल ने आज यहां कहा कि उत्तर प्रदेश से कोई भी शहर स्मार्ट सिटी के दायरे में नहीं आया इसके लिये प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। उन्होने कहा कि अब भी वक्त है राज्य सरकार लखनऊ, इलाहाबाद और वाराणसी को स्मार्ट सिटी के दायरे में लाने के लिये प्रयास करे। उन्होंने कहा कि दल 2017 की तैयारी के संबंध में 31 जनवरी को इलाहाबाद के करछना में राजनीतिक जनचेतना महासम्मेलन आयोजित करेगा जिसमें चुनावी बिन्दुओं पर चर्चा एवं नई रणनीति के साथ तैयारी के संबंध में कार्य शुरु करेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष कृष्णा पटेल, उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल, महासचिव एवं सांसद कुंवर हरिवंश सिंह तथा मण्डल एवं जिलों के पदाधिकारी भाग लेंगे। 131smart-city-india

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *