नई दिल्लीः भूख हड़ताल पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को आज 14वें दिन बिगड़ती तबीयत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हार्दिक 25 अगस्त को पटेल समुदाय के लिए आरक्षण और किसानों की कर्जमाफी की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर बैठे थे। उनकी सेहत में लगातार गिरावट देखी जा रही थी।

जिसके बाद हार्दिक पटेल को अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनकी देखरेख के लिए तीन डॉक्टरों को तैनात किया गया है। अस्पताल के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। अस्पताल ले जाते समय हार्दिक के व्हीलचेयर पर देखा गया और उनके साथ सैकड़ों की भीड़ मौजूद थी।

अनशन पर बैठे हार्दिक का करीब 23 किलोग्राम तक वजन घट चुका है और उनकी हालत अनशन के 10वें दिन से लगातार बिगड़ रही थी। सरकार के प्रतिनिधियों ने हार्दिक का अनशन तुड़वाने के लिए कोशिश की हालांकि वे अपने मांग पर अड़े रहे। हार्दिक पटेल को कांग्रेस, शिवसेना, आम आदमी पार्टी (आप), राष्ट्रीय जनता दल और बीजेपी के बागियों का साथ मिल रहा है। कई नेताओं ने हार्दिक से जाकर मुलाकात भी की।