नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश के लाहौल एवं स्पीति जिले के विभिन्न हिस्सों में फंसे करीब 672 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हाल में हुई बर्फबारी और बारिश से क्षेत्र की अधिकतर सड़कें बंद हो गयीं। अधिकारियों ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा सड़क मार्ग के जरिये चलाए गए अभियान में 641 फंसे हुए लोगों को बाहर निकाले जाने की खबर है। इन लोगों को लाहौल में शिशु सुरंग के रास्ते मनाली में सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने भी फंसे हुए 31 लोगों को हवाई मार्ग से सुरक्षित निकाला। अधिकारियों के अनुसार वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने बारालाछा ला और स्फीति तहसील के दूसरे इलाकों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कई बार उड़ानें भरीं। बचाए गए लोगों को कुल्लू जिले के धालपुर ग्राउंड में एक अस्थायी हेलीपैड पर उतारा गया। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़-मंडी मार्ग सहित प्रदेश की बंद पड़ी 614 सड़कों में से अधिकतर को फिर से खोल दिया गया।