नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब सुबह अचानक भीषण आग लग गई. हादसे की सूचना के फौरन बाद दमकल की 10 गाड़ियों के सात राहत-बचाव दल के कर्मचारी पहुंचे. भारी संख्या में मौके पर पुलिस भी मौजूद है. अस्पताल में मरीज की संख्या अधिक होने की वजह से अफरातफरी मच गई. अब तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.राहत-बचाव दल ने कम से कम 250 लोगों को आग के नजदीक वाले ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया है. कुछ मरीजों को अस्पताल के बाहर जमीन पर इंतजार करते हुए देखा गया. आग लगने की वजह क्या थी इसका पता अब तक नहीं चला है. प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक, आग सुबह करीब आठ बजे फार्मेसी विभाग में लगी थी. आग तेज से फैलता देख अस्पताल में मौजूद लोग और मरीजों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई.