downloadएफआईआई के टैक्स नोटिस से बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 331 अंक गिरा
मुम्बई, । कारोबारी सप्ताह के पहले पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट रही है । सेंसेक्स और निफ्टी एक प्रतिशत से ज्यादा लुढकर बंद हुए है । निफ्टी ने आज की गिरावट में 8,400 और सेंसेक्स ने 27,700 के महत्वपूर्ण स्तर को तोड़ दिया है । बाजार के जानकारों का कहना है कि एफआईआई को मिले टैक्स नोटिस और खराब तिमाही नतीजों से बाजार का मूड खराब हो गया है । इससे बाजार में आज तेज गिरावट देखने को मिली है । आखिरी में सेंसेक्स 313 अंक गिरकर 27,643 पर बंद हुआ है । वहीं, निफ्टी ने 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8370 के स्तर पर क्लोजिंग दी है ।आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली रही। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक 0.03 प्रतिशत बढ़कर 13,092.95 पर बंद हुआ है, जबकि दिन में ये 13150 के ऊपर पहुंचा था। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप सूचकांक 0.22 प्रतिशत तक गिरा है। फाइनेंस, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव रहा। बीएसई के एफएमसीजी और मेटल सूचकांक में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। बैंक निफ्टी 0.59 प्रतिशत लुढ़ककर 18,324 के स्तर पर क्लोज हुआ है।आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में अंबुजा सीमेंट, आईटीसी, वेदांता, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, टाटा स्टील और गेल सबसे ज्यादा 3.8-2.5 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि ओएनजीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल और विप्रो जैसे दिग्गज शेयर 2-0.6 प्रतिशत तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। मिडकैप शेयरों में चेन्नई पेट्रो, ज्योति लैब, इरोस इंटरनेशनल, मैक्स इंडिया और हिताची होम सबसे ज्यादा 20-3.4 प्रतिशत तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि रिसा इंटरनेशनल, वैभव ग्लोबल, इंडियन होटल्स, इंफो एज और रत्नमणि मेटल सबसे ज्यादा 9.9-4.9 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *